भोपाल। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियोें ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40वीं राष्ट्रीय जूनियर रोइंग चैंपियनशिप के चार वर्गों के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बड़ी झील पर खेली जा रही चैंपियनशिप का समापन मंगलवार को अपराह्न 12:30 बजे किया जाएगा।
रोइंग फेडरेशन आॅफ इंडिया और रोइंग एसोसिएशन मप्र के तत्वावधान में बड़ी झील स्थित जलक्रीड़ा केंद्र पर आयोजित चैंपियनशिप के महिला सिंगल स्कल में मध्यप्रदेश की अंशिका भारती ने फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष सिंगल स्कल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नितेश भारद्वाज ने खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। पुरुष डबल स्कल में मप्र के प्रदोयमान मंडल और प्रभाकर राजावत की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष कॉक्सलेस फोर में मध्यप्रदेश के विजय पाल सिंह, आदित्य सिंह, वेदांत कुलश्रेष्ठ और मेहुल कृष्णानी की चौकड़ी ने खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। रोइंग एसोसिएशन मप्र के उपाध्यक्ष देवराज सिंह ने बताया कि मंगलवार को चैंपियनशिप की फाइनल रेस सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। 12:30 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया है। समापन में फेडरेशन की अध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंहदेव, सचिव गिरीश फर्नांडीस, चेयरमैन स्वराज पुरी, संयुक्त सचिव महावीर भटनागर, खेल प्रमोटर एएस सिंहदेव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेेंगे।