माही लामा ने बाॅक्सिंग में देश को दिलाया कांस्य पदक

भोपाल। फुजैरा (यूएई) में 8 से 18 अक्टूबर, 2019 तक ख्ेाली गयी एशियन जूनियर वूमेन बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में बाॅक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी माही लामा ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को कांस्य पदक दिलाया। माही ने यह पदक 66 किलोग्राम भारवर्ग में हासिल किया।


माही लामा की इस उपलब्धि पर खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी और संचालक ख्ेाल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है और एशियन जूनियर वूमेन बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में माही लामा द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना की है। माही लामा ने वर्ष 2013 में बाॅक्सिंग खेल की शुरूआत 'समर कैम्प' से की और उसके बाद इस खेल को ही अपना लक्ष्य बनाया। माही के बेहतर प्रदर्शन के कारण उनका वर्ष 2014-15 में अकादमी की डे-बोर्डिंग योजना के लिए चयन किया गया। वर्ष 2016 से माही बोर्डिंग की खिलाड़ी है।


तीन राष्ट्रीय पदक जीतने वाली माही लामा ने रोहतक में आयोजित ओपन जूनियर नेशनल बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। जबकि स्कूल नेशनल में दो कांस्य पदक अर्जित किए। कमला नेहरू हायर सेकेण्ड्री स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत बाॅक्सिंग खिलाड़ी माही लामा ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी की और कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवांवित किया। माही लामा बाॅक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री रोशनलाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।