क्रिकेट / रोहित आउट होकर लौटे तो विराट ने ड्रेसिंग रूम के दरवाजे पर उनका स्वागत किया; वायरल हो रहा वीडियो
- भारत ने अपनी पहली पारी 502/7 के स्कोर पर घोषित की
- मयंक अग्रवाल ने 215 रन की पारी खेली
- दूसरे दिन का स्टम्प्स तक द. अफ्रीका का स्कोर 39/3 रन
खेल डेस्क. दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा 176 रन बनाकर आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर ये उनकी पहली पारी थी और इसमें उनकी जबरदस्त बैटिंग से कप्तान विराट कोहली बेहद खुश नजर आए। आउट होने के बाद जब रोहित ड्रेसिंग रूम पहुंचे, तो विराट वहां पहले से दरवाजा खोलकर स्वागत के लिए तैयार खड़े थे। बीसीसीआई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहित के स्वागत का वीडियो शेयर किया है।
बीसीसीआई के शेयर किए वीडियो में रोहित ड्रेसिंग रूम में जाते दिख रहे हैं। इसी दौरान दरवाजे पर खड़े विराट कोहली पहले तो ताली बजाकर उनकी हौंसलाअफजाई करते हैं और फिर अंदर जाते वक्त उनकी पीठ थपथपाकर शाबासी देते हैं। रोहित के जाने के बाद विराट खुद ही दरवाजा बंद करते हुए अंदर चले जाते हैं। इस दौरान वहां टीम के हेड कोच रवि शास्त्री, बैटिंग कोच विक्रम राठौर और बॉलिंग कोच भरत अरुण के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी खड़े हुए थे।