भोपाल। कोलार रोड़ के प्रांगण में तीन दिवसीय इन्टर डीपीएस बास्केटबॉल गर्ल्स (ओपन) स्पर्धा के दूसरे दिन गुरूवार को चार क्वार्टर फाईनल मैच खेले गए। जिसमें पहले क्वार्टर फाईनल मैच में डीपीएस बैंगलोर (साउथ) ने डीपीएस गांधी नगर को 34 अंक से हराया। दूसरे मैच में डीपीएस इंदौर ने डीपीएस कोलार 06 अंको से हराया। तीसरे मैच में डीपीएस भोपाल ने डीपीएस नचाराम (हैदराबाद) को 25 अंकों से हराया एवं चौथे मैच में डीपीएस जोधपुर ने डीपीएस विजयनगर (गुना) को 28 अंकों से हराया। टूर्नांमेट का फाईनल 18 अक्टूबर को को सुबह 11 बजे खेला जायेगा, जिसके मुख्य अतिथि डॉ. एस.एल. थाऊसन (डायरेक्टर म.प्र.शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग ) होगें। सेमीफाईनल मैच में क्वालीफाई होने वाली टीमें डीपीएस बैंगलोर (साउथ), डीपीएस इंदौर, डीपीएस भोपाल, डीपीएस जोधपुर रही।