एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 35 पदक पदक

29 स्वर्ण, 5 रजत और एक कांस्य पदक शामिल 

भोपाल। टी.टी. नगर स्टेडियम में 18 से 20 अक्टूबर, 2019 तक खेली गई रिलायन्स फाउन्डेशन यूथ स्पोट्र्स एथलेटिक चैम्पियनशिप में एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियांे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 35 पदक अर्जित किए। सात खिलाड़ियों को 'बेस्ट एथलीट' के पुरस्कार से नवाजा गया। इनमें सब जूनियर बालिका 600 मीटर दौड़ में नीतिका आकरे और 800 मीटर दौड़ में बुशरा खान गौरी, जूनियर बालक लाॅग जम्प में अविनाश कुमार, सीनियर बालिका लाॅग जम्प में मार्टिना लकरा, सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में शिवम सिकरवार, कालेज ग्रुप 200 मीटर में इमानुअल पाॅल और 800 मीटर में मनदीप कौर शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी स्पर्धा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बेस्ट एथलीट की ट्राॅफी हासिल की।

 
पदक विजेता खिलाड़ियों को संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने शाबाशी और बधाई देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी से चर्चा कर इवेन्ट और उसमें किए गए प्रदर्शन के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री एस.के. प्रसाद, श्री अमित गौतम, सुश्री शिप्रा मसीह, सुश्री अनुपमा श्रीवास्तव एवं श्री वीरेन्द्र कुमार भी मौजूद थे।