भोपाल। पुणे में 1 से 7 अक्टूबर, 2019 तक आयोजित चतुर्थ एस.एन.बी.पी. ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट (अंडर-16 बालक) के अन्तर्गत आज खेले गए फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8-2 से एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर) को शिकस्त देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। अकादमी के खिलाड़ी प्रियेश धूपे को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट और अली अहमद को बेस्ट फॉरवर्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी एवं संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस. एल. थाउसेन ने बधाई दी है और टूर्नामेंट में अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना की है।
टूर्नामेंट के अंतर्गत आज खेले गए फाइनल मुकाबले में एसजीपीसी के खिलाड़ी अमृतपाल सिंह ने आठवें मिनट में पहला फील्ड गोल किया। मैच के दसवें मिनट में म.प्र. हाॅकी अकादमी के खिलाड़ी प्रियोवर्ता तेलेम ने अपनी टीम के लिए पहला पेनाल्टी कॉर्नर गोल मारकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद तो अकादमी के खिलाड़ी दूसरी टीम पर भारी पड़े। मैच के 18वें मिनट में अली अहमद, 20वें मिनट में शैलेंद्र सिंह, 36वें मिनट में अली अहमद ने और 40 एवं 45वें मिनट में मोहम्मद जैद खान ने 1-1 गोल मारकर अकादमी की टीम को 6-1 से बढ़त दिलाई।
मैच के 49वें मिनट में एसजीपीसी के खिलाड़ी अमृतपाल सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से अपनी टीम के लिए दूसरा गोल मारकर स्कोर 6- 2 कर दिया। म. प्र. अकादमी के खिलाड़ी थौनाओजाम इंगालेम्बा लुवांग ने 50वें मिनट और हैदर अली ने 52वें मिनट में एक-एक फील्ड गोल मारकर टीम को 8-2 से जीत दिलाई। टूर्नामेंट में दिल्ली के श्री कुकू वालिया, एस. एन. बी. पी. के चेयरमैन डॉ. दशरथ भोसले और श्रीमती वृषाली भोसले ने विजेता, उप विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। अकादमी के प्रशिक्षक लोकेंद्र शर्मा और टीम मैनेजर मंगल वेद के नेतृत्व में म. प्र. हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग लेकर विजेता का खिताब जीता।