BCCI अध्यक्ष बनने जा रहे गांगुली


हिंदुस्तान लाइव के अनुसार, बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने जा रहे भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा है कि नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी की उपलब्धि उनकी उपलब्धि से ज्यादा बड़ी है। प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली बोले कि, 'मैं उनसे अब तक मिल नहीं पाया हूं। मैंने उनके बारे में फ्लाइट में पढ़ा। मेरे हिसाब से वे खास ब्यक्ति हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं उनसे जल्द ही मिलूंगा।' 


बता दें कि भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी समेत तीन लोगों को गरीबी पर काम करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया है। वो यह पुरस्कार हासिल करने वाले आठवें भारतीय हैं। दुनिया से गरीबी मिटाने के प्रयासों के लिए अभिजीत को पत्नी एस्थर डुफ्लो व माइकल रॉबर्ट क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से यह सम्मान दिया गया है। एकेडमी के अनुसार तीनों विद्वानों ने वैश्विक गरीबी से लड़ने के तरीकों पर व्यवहारिक जवाब पाने के लिए एक नया दृष्टिकोण पेश किया जिसके लिए इन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।