आरसीसी भोपाल, जबलपुर जिला, मंदसौर, पुलिस अकादमी ग्वालियर ने जीते लीग मुकाबले

भोपाल। टी.टी. स्टेडियम परिसर स्थित बीच व्हाॅलीबाल कोर्ट पर आयोजित राज्य स्तरीय बीच व्हाॅलीबाल प्रतियोगिता का म.प्र. पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष डाॅ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने सर्विस कर शुभारंभ किया। इस मौके पर संयुक्त संचालक खेल डाॅ. विनोद प्रधान सहित अन्य अधिकारी, म.प्र. एमेच्योर व्हाॅलीबाल संघ के संरक्षक श्री आर.एल. वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बीच व्हाॅलीबाल खेल के विकास और प्रदेश के खिलाड़ियों को इसका लाभ दिलाने के उद्देश्य से ख्ेाल संचालक डाॅ. एस.एल. थाउसेन के प्रयासों से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीच व्हाॅलीबाल खेल का विस्तार प्रदेश के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है यह खिलाड़ियों के लिए प्रसन्नता की बात है। इससे पूर्व उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

 

आज के परिणाम

आज खेले गए मुकाबले के महिला वर्ग में जबलपुर जिला विरूद्ध होशंगाबाद के मध्य हुए मैच में जबलपुर ने होशंगाबाद को 2-0 (21-18, 21-13) से, आरसीसी भोपाल ने रतलाम जिला को 2-0 (21-11, 21-17) से, नरसिंहपुर ने शाजापुर को 2-0 (21-6, 24-22) से, तथा मंदसौर ने जबलपुर कार्पोरेशन को 2-1 (21-16, 17-21, 15-13) से पराजित किया। इसी प्रकार पुरूष वर्ग में ग्वालियर जिले ने बैतूल जिले को 2-0 (21-17, 21-13) से शिकस्त दी। इससे पूर्व ख्ेाले गए मुकाबलों में आरसीसी भोपाल ने रतलाम को 2-0 (21-8, 21-12) से, जबलपुर जिला ने खरगौन जिला को 2-0 (21-9, 21-9) से तथा पुलिस अकादमी ग्वालियर ने मंदसौर को 2-0 (21-11, 21-11) से हराया। प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार 23 अक्टूबर को सेमी फायनल एवं फायनल मुकाबले खेले जायेगंे और इसी दिन प्रतियोगिता का समापन होगा।